हर्शल पटेल कौन है?
हर्शल पटेल एक भारतीय क्रिकेट खिलाडी है जो रणजी ट्राफी में हरियाणा के तरफ से बतौर कप्तान खेलते है। वैसे हर्शल मुख्य रूप से गुजरात के रहने वाले है। उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुवात गुजरात से किया लेकिन जब हर्शल को गुजरात के तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला तब उन्होंने हरियाणा अपने आप को हरियाणा में शिफ्ट कर लिया। हरियाणा में हर्शल पटेल को फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मिला।
हर्शल पटेल का प्रारंभिक जीवन
हर्शल पटेल का जन्म 23 नवंबर 1990 गुजरात के सानंद में हुआ था। इनका पूरा नाम हर्शल विक्रम पटेल है। हर्शल पटेल ने क्रिकेट के बारीकियो को गुजरात में सीखा। हर्शल पटेल सुर्खियों तब आये जब उन्होंने 2008-09 की अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में शानदार औसत से कुल 23 विकेट विकेट चटकाए।
इसके कुछ दिन बाद हर्शल पटेल ने गुजरात के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण किया। हर्षल को न्यूजीलैंड में आयोजित होने वाली 2010 अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चयनित किया गया। हर्षल पटेल के परिवार वाले अमेरिका में शिफ्ट होने वाले थे लेकिन हर्शल के क्रिकेट कैरियर को लेकर उनके भाई तपन पटेल ने हर्शल पटेल को सलाह दिया की वे इंडिया में रहकर ही क्रिकेट खेले। 2010 अंडर-19 विश्व कप में प्रदर्शन को देखते हुए उस वर्ष होने वाली आईपीएल नीलामी में हर्शल पटेल का भी नाम आया। इस नीलामी में मुंबई इंडियन्स ने हर्शल पटेल को अपने खेमे में शामिल कर लिया।
गुजरात क्रिकेट के चयनकर्ताओ ने उस वर्ष होने वाले फर्स्ट क्लास क्रिकेट के लिए हर्शल पटेल का चयन नहीं किया इससे निराश होकर हर्शल पटेल ने हरियाणा का रुख किया। 2011-12 में हरियाणा के तरफ से हर्शल पटेल को रणजी खेलने को मौका मिला। इस सीजन के Quarter फाइनल तथा सेमीफइनल के मुकाबले में हर्षल पटेल ने जबरजस्त प्रदर्शन किया।
अपने रणजी के पहले सीजन में हर्षल ने कुल 28 विकेट चटकाए। इस वर्ष आईपीएल के नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हर्षल को अपने टीम में शामिल किया और 2012 के आईपीएल संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से आईपीएल में पदार्पण किया।
हर्षल पटेल का क्रिकेट कैरियर
हर्शल पटेल ने पटेल ने दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्राफी में पदार्पण किया और बैंगलोर के एक सपाट बल्लेबाजी पिच पर शानदार पांच विकेट लिए। इस मैच में अपने अंतिम पांच ओवर में उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
हर्षल पटेल ने अपने पिछले प्रदर्शन को दुहराते हुए गत चैंपियन राजस्थान के खिलाफ अगले मैच में महज 34 रन देकर शानदार आठ विकेट चटकाए जिससे राजस्थान की टीम महज 89 रनों पर आल आउट हो गई। हर्शल पटेल 1991 के बाद अपने प्रदर्शन के दम पर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने वाले हरियाणा के पहले खिलाड़ी बने।
2012 की आईपीएल नीलामी में हर्शल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने टीम में शामिल किया। जनवरी 2018 में, पटेल को 2018 की आईपीएल नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने टीम में शामिल किया।
9 अप्रैल 2021 को आईपीएल-2021 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट लिए। हर्षल पटेल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने । यह आईपीएल में हर्षल पटेल सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है और वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। हर्शल पटेल का 5 विकेट हॉल आईपीएल में एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी द्वारा तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा बन गया।
25 अप्रैल 2021 को, उसी आईपीएल सीज़न में, पटेल ने आईपीएल के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर किया । चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलते हुए अपने एक ओवर में कुल 37 लुटाए। उनके सामने रवींद्र जडेजा बल्लेबाज़ी कर रहे थे और यह चेन्नई के पारी का अंतिम ओवर था। इस ओवर में जडेजा ने कुल 6 बाउंड्री (6, 6, N 6, 6, 2, 6, 4) लगाईं।
26 सितंबर 2021 को, मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए पटेल हैट्रिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने आईपीएल इतिहास में इनसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रवीण कुमार और सैमुअल बद्री ने हैट्रिक विकेट लिया है। अपने हैट्रिक विकेट में हर्षल पटेल ने हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड और राहुल चाहर को आउट किया। इस मैच में उन्होंने कुल 3.1 ओवर की गेंदबाज़ी की और 17 रन देकर चार विकेट चटकाए। 13 अक्टूबर 2021 को हर्षल को ICC पुरुष T20 विश्व कप के लिए भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए 8 नेट गेंदबाजों में से चुना गया।
आईपीएल 2021 के सीजन में पटेल ने कुल 32 विकेट लिया जिससे वह एक सीज़न में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।
नवंबर 2021 में हर्षल पटेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वेंटी 20 श्रृंखला के लिए भारतीय तेम में शामिल किया गया। 19 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ हर्शल पटेल ने अपना टी20 पदार्पण किया। इस मैच में पटेल को दो विकेट लिए और इस प्रदर्शन के लिए हर्षल पटेल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इस श्रृखला में हर्षल पटेल को दो मैच खेलने को मिला जिसमे उन्होंने चार विकेट लिए।