-->

पाकिस्तानी बाबर आज़म से ज्यादा सैलरी इस महिला खिलाडी की हो सकती है।

WPL का होगा आगाज 

आईपीएल के सफलता के बाद भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड वीमेन प्रीमियर लीग का आयोजन करने जा रहा है। इसका खाका पहले ही तैयार हो चूका है। भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने बुधवार को इस लीग में भाग लेने वाली सभी पांच टीमों की नीलामी कर चूका है। कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने IPL तथा WPL के मीडिया राइट को नीलम किया था जिससे उसे लगभग पांच हज़ार करोड़ की कमाई हुई। इतनी मोटी रकम की कमाई करने वाली यह दुनिया की पहली लीग है। 

भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड WPL में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों के नीलामी के लिए तैयारी कर रहा है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो फ़रवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में महिला खिलाड़ियों की नीलामी होगी। नीलामी के चर्चाओं के बीच लोगो के मन में यह प्रश्न उठ रहा है की WPL के पहले सीजन में सबसे महँगी खिलाडी कौन होगी तथा उसकी सैलरी कितनी होगी। 

भारतीय महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखा जाए तो वर्ष -2022 में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मैच में हरमनप्रीत कौर तथा स्मृति मंधना ने सबसे ज्यादा रन बनाये है। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है की इस बार WPL में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली महिला खिलाड़ियों में इन्ही में से कोई एक होंगी। 
WPL Salary

WPL की कुछ प्रमुख बाते 

  • इस वर्ष WPL में कुल पाँच टीमें भांग लेंगी 
  • एक टीम में अधिकतम पाँच विदेशी खिलाडी खेल सकती है। 
  • पाँच टीमों के बीच 22 मैच खेले जायेंगे। 
  • टूर्नामेंट का आयोजन 4 से 26 मार्च तक होगा 
  • खिलाड़िओ के खरीदने के लिए एक टीम के पास अधिकतम 12 करोड़ रूपये होंगे। 
  • खिलाड़ियों की नीलामी 7 से 11 फ़रवरी के बीच होगा। 

कैसे महिला खिलाड़ियों की सैलरी बाबर आज़म से ज्यादा होगी 

पाकिस्तान में PSL के स्टार खिलाडी बाबर आज़म है जिन्हे अधिकतम 1.38 करोड़ की सैलरी मिलती है। WPL में एक टीम के पास 12 करोड़ रूपये है खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जो की आईपीएल से लगभग 8 गुना कम है। आईपीएल में एक टीम के पास 95 करोड़ रूपये होती है। इस वर्ष पंजाब ने 18.5 करोड़ खर्च कर सैम करन को अपने टीम में शामिल किया है। यदि WPL के नीलामी में कोई टीम किसी खिलाडी पर 8 गुना कम  खर्च करती है तब यह लगभग 2 करोड़ बनता है। अर्थात दो करोड़ पाने वाली उस खिलाडी की सैलरी बाबर आज़म से ज्यादा होगी। 

WPL में खिलाड़ियों की बेस प्राइस क्या है ?

इस नीलामी के लिए भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए निम्न बेस प्राइस निर्धारित किया है। 
WPL में  प्लेयर्स ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की बेस प्राइज 10 से 50 लाख रुपए तय की गई है। नेशनल टीम के लिए खेलने वाली कैप खिलाड़ी 30 से 50 लाख तक अपनी बेस प्राइस रख सकती हैं। जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों की बेस प्राइज 10 और 20 लाख रुपए होगी। इसमें 5 कैटेगरीज होंगी।

Subscribe Our Newsletter