-->

शाहबाज़ अहमद ( Shahbaz Ahmed): आयु ,रिकॉर्ड तथा कैरियर - क्रिकेट खबर

 शाहबाज़ अहमद कौन है?

शाहबाज अहमद  एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते है .इनका पूरा नाम शाहबाज अहमद मेवाती है। ये हरियाणा के मेवात के रहने वाले है। ये बंगाल के लिए एक आलराउंडर की भूमिका निभाते है। शाहबाज़ बाए हाथ से स्पिन गेंदबाज़ी करते है तथा निचले क्रम में लेफ्ट हैण्ड बल्लेबाज़ी करते है।  आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर बेंगलूर ने अपने टीम शामिल किया था। उस वर्ष आईपीएल में शाहबाज़ को ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिला और केवल दो मैच ही खेल पाए। 

शाहबाज़ का शुरुवाती जीवन 

शाहबाज़ का जन्म 12 दिसंबर 1994 को हरियाणा के मेवात में हुआ था। इंडिया के हरियाणा में खेला माहौल बढ़िया है इसलिए शाहबाज़ ने भी अपना कैरियर क्रिकेट में ही बनाने की सोची।अपने बचपन के दिनों में वे टेनिस बल क्रिकेट ही खेला करते थे। शाहबाज़ क्रिकेट खेलने के साथ साथ पढाई भी किया करते थे। 

माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शाहबाज़ के पिता जी उनका दाखिला फरीदाबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में करा दिया। शाहबाज़ के पिता का मानना था की वे पढ़ कर इंजिनियर बने क्योकि उनके लोगो जिले  की पहचान पढ़े लिखे शिक्षित लोगो की वजह से है और खुद उनके पिता चाहते थे की वे इंजिनियर बने। 
Shahbaz Ahmed
                                                             (Image source:india.com) 
इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला हो जाने के बाद शाहबाज़ ने कॉलेज तो ज्वाइन कर लिया लेकिन कॉलेज से जब भी मौका मिलता वे क्रिकेट खेलने निकल पड़ते थे। कभी कभी ऐसा होता की वे कॉलेज बंक कर क्रिकेट खेलने निकल जाते। कॉलेज में उपस्थिति नहीं होने की वजह से कॉलेज प्रशाशन ने उनके पिता को पत्र लिखकर बता दिया की आपका बेटा कॉलेज में निरंतर उपस्थित नहीं रहता है। 

ये सुनकर पिता को दुख हुआ। पिता ने इसके बारे में जब शाहबाज़ से पूछा तो वह बिना डरे पिता को बताया की इंजीनियरिंग पढ़ने की बजे उसे क्रिकेट खेलना अच्छा लगता है और वह इसी में अपना कैरियर बनाना चाहता है। पिता ने भी उसे रोका नहीं और यही से शाहबाज़ के क्रिकेट कैरियर की शुरुवात हुई। इसके शाहबाज़ ने गुरुग्राम की एक क्रिकेट एकेडमी में जाना शुरू किया। क्रिकेट के साथ-साथ शाहबाज़ ने पढ़ाई भी जारी रखी और इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। 

अपने क्रिकेट कैरियर के प्रारंभिक दिनों में शाहबाज़ ने दिल्ली तथा हरियाणा में क्रिकेट खेली। इसके बाद क्रिकेट खेलने के लिए वे बंगाल चले गए। बंगाल में उन्होंने ने क्लब क्रिकेट खेलना शुरू किया। बंगाल में क्लब क्रिकेट खेलते हुए पहली बार उन्हें 2018-19 में बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। 

Shahbaz Ahmed का घरेलू  क्रिकेट कैरियर 

  शाहबाज़ ने 20 सितंबर 2018 को चेन्नई में जम्मू और कश्मीर  के खिलाफ 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण किया । शाहबाज़ को अपने पहले मैच में कोई बड़ी सफलता नहीं मिली और उन्होंने  22  रन  खर्च कर एक विकेट चटकाया। उसके अगले मैच में हैदराबाद के खिलाफ शाहबाज़ ने 27 रन बनाए और एक विकेट चटकाया। 

 24 फरवरी 2019 को शाहबाज़ ने  कटक में हरियाणा के खिलाफ 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए ट्वेंटी 20 में पदार्पण किया और निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए  12 गेंदों में 17 रनों का महत्वपूर्ण योगदान देने के अलावा  एक विकेट लिया। बंगाल ने इस मैच में हरियाणा को हरा दिया।  

शाहबाज ने अब तक कुल  13 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले हैं, जिसमें  उन्होंने ने  चार अर्धशतक  के मदद से 559 रन बनाए हैं। इसके अतिरिक्त  2.60 की इकॉनमी रेट से 37 फर्स्ट क्लास  विकेट भी चटकाए हैं।शाहबाज़ ने  लिस्ट-ए क्रिकेट के  16 पारियों में 39.54 की औसत से 435 रन के साथ 18 विकेट भी लिए है। लिस्ट-ए क्रिकेट  में शाहबाज़ का सर्वश्रेस्ट प्रदर्शन 35 रन खर्च कर 3 विकेट लेने का है। Shahbaz Ahmed ने टी20 क्रिकेट के  23 पारियों में 6.84 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए हैं और एक अर्धशतक भी बनाया है। 

जनवरी 2021 में, हैदराबाद के खिलाफ लगातार तीन गें पर तीन विकेट चटकाए और अपने कैरियर का पहला हैट्रिक विकेट लिया। शाहबाज़ मोहम्मद शमी के बाद रणजी ट्रॉफी हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बने।

शाहबाज़ अहमद का आईपीएल कैरियर 

2020 की आईपीएल नीलामी में शाहबाज़ को 20 लाख रूपये देकर अपने टीम में शामिल किया। शाहबाज़ को  इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 33 वें मैच में  राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने का मौका मिला । अपने पहले आईपीएल पदार्पण मैच में  शाहबाज को कोई भी विकेट नहीं मिला और अपने चार ओवर में 18 रन देकर अपने स्पेल को समाप्त किया ।

आईपीएल के पूरे सीज़न में शाहबाज़ को ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिला लेकिन जितने भी खेले उन सभी मैच में  7.33 की इकॉनमी रेट के साथ दो विकेट लिए।

अप्रैल 2021 में, शाहबाज ने 2021 इंडियन प्रीमियर लीग के छठे मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ  शाहबाज़ ने  एक ओवर में तीन विकेट लिए आरसीबी ने यह मैच  जीत लिया। 

फरवरी 2022 में, उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2.40 करोड़ की मोटी रकम देकर पुनः दुबारा अपने टीम में शामिल किया।  

Subscribe Our Newsletter