शाहीन अफरीदी कौन है?
शाहीन शाह अफरीदी एक पाकिस्तानी प्रोफेसनल क्रिकेटर हैं, जो पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट के तीनो प्रारूप में एक तेज गेंदबाज के रूप में खेलते हैं। शाहीन अफरीदी का पूरा नाम शाहीन शाह अफरीदी है। उन्होंने अप्रैल 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और उसी वर्ष दिसंबर 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पदार्पण किया।
शाहीन अफरीदी की लम्बाई 6 फुट 6 इंच है और ये 90 मील प्रति घंटे रफ़्तार से गेंबाज़ी करते है। शाहीन शाह अफरीदी को 2017 में एक तेज पाकिस्तान गेंदबाज़ के रूप में पहचान मिली। शाहीन अफरीदी केवल तेज गेंदबाज़ी के रूप में ही नही जाने जाते वे लंबे लंबे हीट भी लगाने की क्षमता रखते है।
Image credit :https://en.wikipedia.org/wiki/Shaheen_Afridi
वे खुद को एक आलराउंडर के रूप में देखना चाहते है। अगस्त 2018 में, वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा 2018-19 सत्र के लिए केंद्रीय अनुबंध से सम्मानित होने वाले तैंतीस खिलाड़ियों में से एक थे। शाहीन अफरीदी को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी (क्रिकेटर ऑफ द ईयर) से सम्मानित किया गया है। शाहीन अफरीदी को 2022 में आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के कप्तान भी बने।
शाहीन शाह अफरीदी का प्रारंभिक जीवन
शाहीन अफरीदी का जन्म 6 अप्रैल 2000 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा जिले के एक शहर लांदी कोटाल में अफरीदी पश्तूनों की ज़खाखेल अफरीदी जनजाति बड़ा हुआ। पाकिस्तान का यह जिला अफगानिस्तान के बॉर्डर के पास है। अफरीदी अपने माता पिता के सातवे संतान है।
इनका बड़ा भाई रियाज़ अफरीदी इनसे 15 वर्ष बड़े है। रियाज़ अफरीदी ने 2004 में पाकिस्तान के लिए एक अकेला टेस्ट मैच खेला था। अपने भाई को देखकर ही शाहीन अफरीदी ने भी क्रिकेट खेलना प्रारम्भ किया। शाहीन शाह अफरीदी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात लांदी कोटल के टाटारा ग्राउंड से किया।
इस क्रिकेट ग्राउंड का नाम पास की तातारा पहाड़ियों के नाम पर रखा गया है। अपने क्रिकेट के प्रारंभिक समय में शाहीन टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते थे। 2015 में पहली बार रियाज़ अफरीदी ने FATA अंडर -16 ट्रायल में शाहीन को हार्ड-बॉल क्रिकेट से परिचित कराया।
हार्ड-बॉल क्रिकेट के सफलता ने शाहीन अफरीदी के किस्मत के दरवाजे खोल दिए। नवंबर 2015 में ऑस्ट्रेलिया के अंडर -16 दौरे के लिए शाहीन शाह अफरीदी का चयन कर लिया गया। अपने पहले जूनियर दौरे पर अफरीदी ने जबरजस्त प्रदर्शन किया। इस दौरे में आयोजित एकदिवसीय तथा ट्वेंटी 20 श्रृंखला को पाकिस्तान ने 2-1 की जीत लिया जिसमे अफरीदी की अहम भूमिका थी।
शाहीन शाह अफरीदी का घरेलू तथा ट्वेंटी 20 कैरियर
दिसंबर 2016 में श्रीलंका में आयोजित होने वाली अंडर-19 एशिया कप के लिए चुनी गई पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम में शाहीन शाह अफरीदी का चयन किया गया। इस श्रृखला में पाकिस्तान का पहला मैच सिंगापूर के साथ था। अपने पहले मैच में अफरीदी ने 27 रन देकर 3 विकेट लिए और इस मैच को पाकिस्तान ने नौ विकेट विकेट से जीत लिया।
सितंबर 2017 में अफरीदी ने बांग्लादेश में आयोजित होने वाली ट्वेंटी 20 लीग बांग्लादेश प्रीमियर लीग की एक फ्रेंचाइजी ढाका डायनामाइट्स के साथ दो साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।इसके बाद 26 सितंबर 2017 को पाकिस्तान में आयोजित प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट कायदे-ए-आज़म ट्रॉफी में 2017-18 सीजन के लिए खान रिसर्च लैबोरेट्रीज के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया। अपने एक मैच के दुसरे इनिंग में अफरीदी ने जोरदार प्रदर्शन किया और 39 रन देकर 8 विकेट चटका लिए। प्रथम श्रेणी के पदार्पण मैच में किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज द्वारा अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
दिसंबर 2017 में, अफरीदी को 2018 अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया। इस टूर्नामेंट में शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाए। अपने इस दौरे पर पर उन्होंने ने कुल 12 विकेट लिए। वर्ल्ड कप में अफरीदी के प्रदर्शन के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने उसे उभरते सितारे के रूप में नामित किया।
अफरीदी ने 23 फरवरी 2018 को सीजन - 2018 के पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स के लिए अपना पहला ट्वेंटी-20 मैच खेला। पीएसएल में मुल्तान सुल्तान के साथ लाहौर कलंदर्स के एक मैच के दौरान अफरीदी अपना सर्वश्रेस्ट प्रदर्शन किया और चार रन देकर पांच विकेट चटकाए।अफरीदी के इस प्रदर्शन के बदौलत लाहौर कलंदर्स ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया और अफरीदी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अप्रैल 2018 में आयोजित होने वाली पाकिस्तान कप में शाहीन अफरीदी को बलूचिस्तान की टीम में नामित किया गया और 25 अप्रैल 2018 को बलूचिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया।
जुलाई 2019 में, अफरीदी को यूरो टी20 स्लैम क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन सीजन में रॉटरडैम राइनो के लिए खेलने मौका मिला लेकिन अगले महीने इस टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया।
दिसंबर 2019 में खबर आई कि अफरीदी इंग्लैंड में आयोजित होने वाली क्रिकेट टूर्नामेंट टी20 ब्लास्ट में हैम्पशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलेंगे।इसके बाद सितंबर 2020 में हैम्पशायर क्रिकेट क्लब ने कन्फर्म किया की पाकिस्तान की चल रही सीरीज ख़त्म होने के बाद शाहीन अफरीदी हैम्पशायर के लिए खेलेंगे।
20 सितंबर 2020 को, टी 20 ब्लास्ट केअंतिम दौर के ग्रुप मैचों एक मैच में के हैम्पशायर के लिए खेलते हुए लगातार चार बॉल पर चार विकेट चटकाए और चार ओवर के अपने स्पेल में 19 रन देकर 6 विकेट चटकाए।
2 अक्टूबर 2020 को, 2020-21 के राष्ट्रीय टी 20 कप में अफरीदी ने अपने चार ओवरों में 20 रन देकर पांच विकेट चटकाए इसके बाद दुबारा तीन दिन बाद सिंध के खिलाफ खेलते हुए 21 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
शाहीन शाह अफरीदी का अंतर्राष्ट्रीय कैरियर
मार्च 2018 मेंशाहीन अफरीदी को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए पाकिस्तान के ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया और 3अप्रैल 2018 को शाहीन अफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के लिए अपना अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेला ।
इसके बाद सितंबर 2018 में शाहीन अफरीदी को 2018 एशिया कप के लिए पाकिस्तान के एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया और 21 सितंबर 2018 को अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान के लिए अपना वनडे डेब्यू किया।
अप्रैल 2019 में आगामी विश्व कप के लिए शाहीन अफरीदी को पाकिस्तानी टीम में शामिल किया गया। 5 जुलाई 2019 को, बांग्लादेश के खिलाफ शाहीन अफरीदी को खेलने का मौका मिला और अपने पहले ही विश्व कप के मैच में अफरीदी ने जबरजस्त प्रदर्शन किया और 35 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इस प्रकार विश्व कप में पांच विकेट से ज्यादा विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के पहले गेंदबाज़ बने।
विश्व कप में अभी तक किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज़ द्वारा किया गया सर्वश्रेस्ट प्रदर्शन है। अफरीदी से पहले अभी तक किसी भी पाकिस्तानी ने ऐसा करनामा नहीं किया था । विश्व कप के बाद, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अफरीदी को टीम के उभरते सितारे के रूप में नामित किया।
दिसंबर 2019 में, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अफरीदी ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट चटकाए। जून 2020 में शाहीन अफरीदी को COVID-19 महामारी के दौरान पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के लिए 29 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। इसके बाद 2021 में आयोजित होने वाली आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप के लिए शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया। शाहीन अफरीदी ने 2021 में कुल36 अंतरराष्ट्रीय मैचों खेले जिसमे में 78 विकेट चटकाए। अफरीदी के इस प्रदर्शन के लिए जनवरी 2022 मेंअंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा क्रिकेटर ऑफ द ईयर नामित किया गया