-->

बाबर आज़म : आयु ,रिकॉर्ड ,कैरियर तथा आकडे - क्रिकेट खबर

 बाबर आज़म कौन है?

बाबर आज़म पाकिस्तानी मूल के  क्रिकेटर है जो पाकिस्तानी रास्ट्रीय टीम का क्रिकेट के सभी प्रारूपो के कप्तान है।  बाबर आज़म पाकिस्तान सुपर लीग में करांची किंग के कप्तान भी है। बाबर आज़म घरेलु क्रिकेट में पंजाब सेंट्रल क्रिकेट के लिए खेलते है तथा कप्तानी भी करते है। वर्तमान समय में बाबर आज़म दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। बाबर आज़म ने अप्रैल 2021 में आईसीसी के एकदिवसीय बल्लेबाजों के रैंकिंग में पहला स्थान भी हासिल किया था तथा नवम्बर 2021 में आईसीसी के टी-20  बल्लेबाजों के रैंकिंग में  भी पहला स्थान हासिल किया था। ये सभी उपलब्धिया बाबर आज़म के बल्लेबाज़ी कौसल को उजागर करते है। 

बाबर आज़म का प्रारंभिक जीवन 

बाबर आजम का जन्म 15 अक्टूबर 1994 को एक पंजाबी मुस्लिम परिवार में हुआ था। बाबर आज़म में क्रिकेट के प्रति रूचि उनके चचरे भाई कामरान और उमर अकमल के कारण जागी। कामरान और उमर अकमल दोनों ने पाकिस्तान के लिए अंतरास्ट्रीय क्रिकेट खेला है। अपने चचरे भाइयो से प्रभावित हो कर बाबर आज़म ने क्रिकेट में अपना कैरियर बनाने का मन बना लिया। इसके लिए बाबर ने क्रिकेट अकादमी ज्वाइन किया। 

babar azam

अकादमी में बाबर को एक बल बॉय के रूम ट्रेनिग दी गई। बाबर के शुरुवाती दिनों में उनके कोच राणा सादिक ने बल्लेबाज़ी के बारीकियो को सिखाया। 2006 और 2008 के बीच पाकिस्तान में खेली जाने वाली घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट में बाबर ने भाग लिया। घरेलु मैच में बाबर के क्रिकेट कौशल को देखते हुए उसे पाकिस्तान अंडर -19 का हिस्सा बनाया गया। 

बाबर आज़म ने अंडर -19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के तरफ से दो बार खेला है। इन दोनों बार वे पाकिस्तान के तरफ से सर्वाधिक रन वाले खिलाडी रहे है। 

बाबर आज़म का अंतरास्ट्रीय क्रिकेट कैरियर 

पहली बार मई 2015 में, बाबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए पाकिस्तानी एकदिवसीय टीम में चयन  किया गया। श्रंखला के पहले दो मैच में बाबर आज़म को प्लेयिंग 11 में शामिल नहीं किया लेकिन  31 मई को तीसरे एकदिवसीय मैच में आज़म को प्लेयिंग 11 में शामिल किया गया।

 बाबर आज़म ने अपने पहले एकदिवसीय पदार्पण मैच में  60 गेंदों पर 54 रन की अर्ध शतकीय पारी खेली।  बाबर के इस आकर्षक पारी का उसे इनाम भी मिला और  श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी  दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम में शामिल कर लिया गया। 

श्रीलंका के दौरे पर बाबर आज़म को दो एकदिवसीय मैच के प्लेयिंग 11 में शामिल किया गया लेकिन इन दोनों मैचो में बाबर ने केवल 37 रन ही बनाए। इस प्रदर्शन को देखते हुए टेस्ट मैच के प्लेयिंग 11 में बाबर आज़म को शामिल नहीं किया गया। 
 
इन सब के बाद भी  आज़म को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए वनडे टीम में बरकरार शामिल किया गया। इस सीरीज के पहले मैच में ही बाबर आज़म ने 100 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 62 रन बनाए। बाबर आज़म के इस प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान उस मैच को जितने में कामयाब हुआ।  इसके अगले दो मैच में बाबर आज़म कुछ खास नहीं कर पाए और 4 तथा 22 रन ही बना पाए लेकिन चौथे मैच बाबर आज़म का बाला फिर बोला 51 रन की शानदार पारी खेली।  

जनवरी 2016 में, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड का दौरा किया। इस समय भी बाबर आज़म को टीम में शामिल किया गया। इस सीरीज के पहले मैच में बाबर ने 76 गेंदों में 62 रन बनाए  लेकिन पाकिस्तान इस मैच को 70 रन हार गया। इस  एकदिवसीय श्रृंखला में बाबर आज़म ने 72.50 की औसत से 2 पारियों में  कुल 145 रन  बनाए और सीरीज में अग्रणी रन स्कोरर थे। 

जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में बाबर आज़म ने पांच मैचों में बल्लेबाजी की और केवल 122 रन बनाए। एकदिवसीय सीरीज समाप्ति के बाद टी -20 सीरीज स्टार्ट हुयी और 7 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए बाबर आज़म ने ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। अपने पहले अंतरास्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच में बाबर ने  11 गेंदों में नाबाद 15 रन की पारी खेली और पाकिस्तान ने इस मैच तथा श्रृंखला दोनों को जीत लिया। 

इंग्लैंड श्रृंखला के बाद , पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली।इस श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में, पाकिस्तान ने आयरलैंड को 255 रनों से हराया और एक वनडे मैच  में रनों के मामले में अपनी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया। पाकिस्तान के इस ऐतिहासिक जीत में बाबर ने 29 रन का योगदान दियाथा। इसके बाद दूसरा एकदिवसीय ,मैच बारिश के कारण  रद्द होने की वजह से पाकिस्तान ने श्रृंखला को जीत लिया। 

क्रिकेट के छोटे प्रारूप में बाबर आज़म का रिकॉर्ड 

बाबर आज़म को 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में चुना गया और  एकदिवसीय श्रृंखला के पहले ही  मैच में बाबर आज़म ने 131 गेंदों का सामना किया और शानदार 120 रन बनाकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया। इस शतकीय पारी के बदौलत बाबर आज़म को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

यह बाबर आज़म का पहला मैन ऑफ द मैच पुरस्कार था।  दूसरे एकदिवसीय मैच में भी बाबर आज़म ने शानदार शतकीय पारी खेली और 126 गेंदों पर 123 रन बनाए जिससे पाकिस्तान ने 330 से अधिक रन का लक्ष्य वेस्टइंडीज को दिया। इस श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मैच में भी आज़म ने लगातार तीसरा शतक  बनाया।

इस शतकीय पारी के दौरान  बाबर आज़म ने 117 गेंदों पर 106 बनाए। अपने लगातर  तीन शतकीय पारी के दम पर तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में सर्वाधिक बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा।  बाबर आज़म तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 350+ रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज है। 

13 अक्टूबर 2016 को दुबई में बाबर आज़म ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया यह  एक दिन/रात्रि का टेस्ट मैच था। अपनी पहली पारी में बाबर ने 69 रन बनाए। इस प्रकार दिन/रात्रि टेस्ट मैच के पदार्पण मैच में अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बाबर आज़म है ।

19 जनवरी 2017 को, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में बाबर आज़म आजम एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। इसके साथ ही बाबर आज़म मात्र 21 मैच में सबसे 1000 रन बनाने वाले पाकिस्तान के पहले खिलाडी बने। इनका ये रिकॉर्ड ज्यादा दिन तक नहीं टिका और पाकिस्तान के फकर जमान ने इसे तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया दौरे के पांचवे मैच में बाबर आज़म ने शतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया में 1981 के बाद पहली बार किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने शतकीय पारी खेली थी। अपने इस दौरे के प्रदर्शन के आधार पर  पहली बार वनडे में शीर्ष 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी प्रवेश किया।

2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल मैच में आजम ने भारत के खिलाफ 52 गेंदों में 46 रन बनाए। पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल  मुकाबले में भारत को हरा दिया।  चैंपियंस ट्रॉफी के सफल दौरे के बाद, ICC ने विश्व एकादश टीम को पाकिस्तान भेजा, जिसमे पाकिस्तान को विश्व एकादश टीम से तीनT20I मैच खेलने थे। बाबरआज़म ने इस श्रृंखला में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे,उन्होंने  इस श्रृखला में कुल 179 रन बनाए

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले T20I में केवल 52 गेंदों में बाबर आज़म ने  86 रन बनाए और बाबर आज़म के इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बाबर आज़म का T20I में यह पहला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार था। पाकिस्तान ने विश्व एकादश टीम को 20 रनों हारा दिया। अगले दो मुकाबलों में  बाबर ने  45 और 48 रन बनाये।

सितंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बाबर का टेस्ट सीरीज खराब रही जिसमे वे  2 टेस्ट मैचों में केवल 39 रन ही बना पाए। टेस्ट के बाद एकदिवसीय श्रृखला के दूसरे मैच में बाबर आज़म एकदिवसीय मैचों में 7वां एकदिवसीय शतक बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने और एक देश में लगातार पांच शतक बनाने वाले एकदिवसीय इतिहास के पहले बल्लेबाज बने।

2016 में एकदिवसीय और टी 20 मैच में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी बने। इस वर्ष आज़म ने एकदिवसीय मैच में  872 और टी 20 में  352  रन बनाए थे। 2017 में  PCB ने बाबर आज़म को पाकिस्तान के ODI प्लेयर ऑफ़ द ईयर के समान से सम्मानित किया।

2018 में पाकिस्तान का पहला असाइनमेंट न्यूजीलैंड का दौरा था। बाबर का वनडे टीम में स्वत: चयन हो गया था। न्यूजीलैंड का यह दौरा बाबर आज़म के लिए बहुत ही ख़राब रहा और वह अपने 5 पारियों में केवल 0, 10, 8, 3, 10 रन  ही बना सकेऔर पाकिस्तान को एकदिवसीय श्रृखला में  5-0 हार का सामना करना पड़ा। 

लेकिन T20I श्रृंखला में  बाबर आज़म ने अच्छा प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी टीम को 2-1 से श्रृंखला जीतने में अहम् योगदान दिया। T20I श्रृंखला में बाबर 109 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इस T20I श्रृंखला  में उनका व्यक्तिगत स्कोर 41, 50* और 18 था। इस प्रदर्शन के आधार पर बाबर आज़म दुनिया के नंबर एक T20I बल्लेबाज बने।

न्यूजीलैंड श्रृखला के बाद तेरह साल बाद वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान का दौरा किया। यह घरेलु श्रृखला बाबर आज़म के लिए बढ़िया रहा। बाबर आज़म का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूसरे टी20 में आया जिसमे बाबर आज़म ने  नाबाद 97 रन बनाए जिससे उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने 82.50 के औसत से 165 रन और 148.64 के दुर्लभ स्ट्राइक के साथ श्रृंखला को प्रमुख रन-गेटर के रूप में इस श्रृखला को समाप्त किया और पाकिस्तान ने इस  श्रृंखला को 3-0 से जीत लिया। 

मई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान, आजम को बेन स्टोक्स के बाउंसर द्वारा बिना पैडिंग के हाथ पर मारा चोट लग गई। इस समय  वह 68 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। एक्स-रे जाँच में  यह पुष्टि हुई कि आजम के बाएं में फ्रैक्चर है । इस चोट के कारण बाबर आज़म को श्रृखला बीच में ही छोड़नी पड़ी।  अपनी चोट से पूरी तरह से ठीक होने के बाद, उन्होंने जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम में वापसी की। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और 4 पारियों  में 184 की औसत से 184 रन बनाने में सफल रहे, जिसमें श्रृंखला के अंतिम वनडे में 76 गेंदों में 106 रन बनाये थे। 

सितंबर 2018 में, उन्हें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित 2018 एशिया कप के लिए बाबर आज़म को  चुना गया यह बाबर आज़म का पहला एशिया कप था। यह श्रृखला बाबर आज़म के लिए बढ़िया नहीं रहा  और  5 मैचों में 31.20 की औसत से केवल 156 रन ही बना पाए। नवंबर 2018 में, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में, आजम ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाया। वर्तमान समय में बाबर आज़म पाकिस्तान रास्ट्रीय क्रिकेट टीम के सभी प्रारूप के कप्तान है। 

बाबर आज़म के ऑस्ट्रेलिया दौरा के प्रदर्शन को देखते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा था बाबर के पास क्रिकेट की जो समझ है और जिस क्लास के साथ यह बल्लेबाज़ी करता है भविष्य में निश्चित ही यह एक महान बल्लेबाज़ बनेगा और आज रिकी पोंटिंग की वह भविष्यवाणी आज सत्य साबित हो रही है। हम बाबर आज़म के उज्जवल भविष्य की कमाना करते है। 

Subscribe Our Newsletter