रवि विश्नोई कौन है?
रवि विश्नोई एक भारतीय क्रिकेटर है जो दाए हाथ से लेग स्पिन गेंदबाज़ी करते है। रवि विश्नोई राजस्थान के रहने वाले है। वे राजस्थान के लिए घरेलु क्रिकेट खेलते है। रवि विश्नोई वर्ष 2020 में आयोजित होने वाली अंडर -19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय अंडर -19 टीम के हिस्सा थे। इस टूर्नामेंट को भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर जीत लिया था। भारतीय गेंदबाज़ी में रवि विश्नोई ने बढ़िया प्रदर्शन किया था और पुरे टूर्नामेंट के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 17 विकेट लिया था। विश्नोई ने 16 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया।
रवि बिश्नोई का शुरुवाती समय
बिश्नोई का जन्म 5 सितम्बर 2000 को राजस्थान के जोधपुर जिला के बिरामी गाव के एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ। उनके पिता श्री मांगीलाल जी पेशे से एक सरकारी शिक्षक है तथा हेड मास्टर के पद पर कार्यरत है। इनके माता जी श्रीमति सोहनी देवी एक कुशल गृहणी है। इनके परिवार में कुल छः सदस्य है जिसमे बड़े भाई ,दो बहने तथा माता पिता है।
पिता |
श्री
मांगीलाल जी |
माता |
सोहनी
देवी |
पत्नी |
अवैवाहित |
भाई |
अशोक
बिशनोई |
बहन |
रिंकू
और अनीता बिश्नोई |
बिश्नोई ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गाव के स्कूल तथा जोधपुर के महावीर पब्लिक स्कूल से बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण किया। चूँकि इस लड़के को बचपन से क्रिकेट के प्रति रूचि थी इसलिए इसे पढ़ने से ज्यादा क्रिकेट खेलना पसंद था और क्रिकेट खेलने में ही इसका मन लगता था।
इस लड़के के क्रिकेट के प्रति लगाव तथा समर्पण को इस घटना से आसानी से समझा जा सकता है। जोधपुर राजस्थान के पश्चिम में पड़ता है जहा क्रिकेट का बढ़िया माहौल नहीं है। राजस्थान के इस क्षेत्र में कोई क्रिकेट अकादमी नहीं थी जहा बिश्नोई अपने क्रिकेट कौसल को और बेहतर कर सके इसलिए अपने दो कोच तथा कुछ दोस्तों के साथ मिलकर स्पार्टन क्रिकेट अकादमी के नाम से क्रिकेट अकादमी बनाया और इसके मेशन संबंधित सभी कार्य अपने हाथो से पूरा किया।
क्रिकेट अकादमी का कार्य पूरा हो जाने के बाद क्रिकेट प्रैक्टिस होने लगा और बिश्नोई प्रतिदिन यहाँ घंटो प्रैक्टिस करता और अपना पसीना बहाता। इस क्रिकेट अकादमी में शाहरुख पठान और प्रद्योत सिंह ,बिश्नोई के कोच थे जो उसे क्रिकेट गुर सिखाते थे।
क्रिकेट प्रैक्टिस के दौरान उसने अंडर -16 के क्रिकेट ट्रायल में भाग लिया जिसमे उसका चयन नहीं हो पाया इसके बाद वह उदास नहीं हुआ और अपनी प्रैक्टिस जारी रखी और दुबारा राजस्थान अंडर -19 क्रिकेट ट्रायल में दो बार भाग लिया लेकिन इस बार भी इसके किस्मत ने साथ नहीं दिया और चयन से वंचित रह गया इससे थोड़ी निरासा तो हुई लेकिन हिम्मत नहीं हारी। अपने प्रैक्टिस को जारी रखा और लोकल स्तर पर विभिन्न क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेते रहे जिसमे क्रिकेट के बारीकियो को सिखा और अपने कमजोर कड़ी को दूर किया।
2018 में राजस्थान क्रिकेट संघ ने एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जिसमे बिश्नोई ने भाग लिया। इसमें बिश्नोई ने एक शतकीय पारी खेली और कुछ विकेट भी चटकाए लेकिन इस प्रदर्शन का उन्हें कुछ विशेष फायदा नहीं हुआ।
कहते है न की अँधेरा के बाद सवेरा भी आता है। यह सवेरा भी रवि बिश्नोई के लिए भी आया जब उसका चयन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए राजस्थान टीम में किया गया। रवि को अपना पहला t20 मैच तमिलनाडु के खिलाफ खेलने को मिला और बिश्नोई ने इस मैच में 3 विकेट चटकाए।
इसके बाद रवि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और प्रत्येक मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया। रवि के प्रदर्शन को देखते हुए 2020 में आयोजित होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय अंडर-19 की टीम में चुन लिया गया। अंडर-19 वर्ल्ड कप में बिश्नोई ने बढ़िया प्रदर्शन किया। 21 जनवरी 2020 बिश्नोई ने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन किया जापान के खिलाफ खेलते हुए, बिश्नोई ने बिना रन दिए चार विकेट चटकाएऔर आठ ओवर में केवल पांच रन देकर चार विकेट के साथ अपना स्पेल पूरा किया और भारत ने दस विकेट जीता। बिश्नोई के शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। रवि बिश्नोई ने भारत के लिए 2020 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में सर्वाधिक 17 विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
भारतीय अंडर-19 में चयनित होने के बाद आईपीएल नीलामी में रवि बिश्नोई का भी नाम आया जिसमे किंग्स एलेवेन पंजाब ने दो करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया।
रवि बिश्नोई का घरेलु क्रिकेट कैरियर
रवि बिश्नोई ने 21 फरवरी 2019 को 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान के लिए ट्वेंटी 20 में पदार्पण किया इसके बाद 2019–20 विजय हजारे ट्रॉफी के लिए राजस्थान के तरफ से 27 सितंबर 2019 को पदार्पण किया। 2019-20 देवधर ट्रॉफी के लिए भारत-A के लिए बिश्नोई को चुना गया।
रवि बिश्नोई का आईपीएल क्रिकेट कैरियर
दिसंबर 2019 में, 2020 की आईपीएल नीलामी हुई। चूँकि बिश्नोई का चयन भारतीय अंडर-19 डर-19 वर्ल्ड कप के लिए हो गया था जिससे इसका नाम भी आईपीएल के नीलामी में आया और किंग्स इलेवन पंजाब ने दो करोड़ के भारी भरकम राशि देकर बिश्नोई को अपने टीम में शामिल कर लिया। 20 सितंबर 2020 को, बिश्नोई ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में पदार्पण किया और अपने पहले आईपीएल विकेट के रूप में ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाया और चार ओवर में 22 रन खर्च कर अपना स्पेल पूरा किया लेकिन पंजाब यह मैच जीत नहीं पाई। इस आईपीएल सीजन में रवि ने कुल 12 विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन के आधार पर बिश्नोई को इमर्जिंग प्लेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया। फरवरी 2022 में, बिश्नोई को 2022 इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के लिए आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने चार करोड़ की राशि देकर अपने टीम में शामिल किया है।
रवि बिश्नोई का अंतरास्ट्रीय क्रिकेट कैरियर
दिसंबर 2019 में, बिश्नोई को 2020 अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में नामित किया गया।21 जनवरी 2020 को, जापान के खिलाफ एक मैच में बिश्नोई ने बिना रन दिए बिना चार विकेट लिए और आठ ओवर में पांच रन देकर चार विकेट के साथ अपना स्पेल पूरा किया इस मैच में भारत ने दस विकेट से जीत हासिल की औररवि बिश्नोई को मैंन ऑफ़ दी मैच दिया गया। इस टूर्नामेंट में बिश्नोई भारत के तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे।
जनवरी 2022 में, बिश्नोई को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए भारत के एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) और ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) टीम में नामित किया गया। बिश्नोई ने 16 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए टी20 पदार्पण किया 17 रन देकर दो विकेट लिए बिश्नोई के इस प्रदर्शन के प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।